scorecardresearch
 
Advertisement

Popular Front Of India: केरल से कर्नाटक, पटना से दरभंगा तक PFI के तार! देखें NIA की जांच में क्या हुआ खुलासा

Popular Front Of India: केरल से कर्नाटक, पटना से दरभंगा तक PFI के तार! देखें NIA की जांच में क्या हुआ खुलासा

पीएफआई को दिल्ली में बैठक करने की इजाजत नहीं मिली तो उधर कर्नाटक से लेकर हैदराबाद, केरल से लेकर पटना तक इस संगठन के किए कार्यों की जांच की आंच तेज हो रही है. दक्षिण कन्नड इलाके में बीजेपी युवा नेता प्रवीण हत्याकांड में इस संगठन के तार केरल तक फैलते दिख रहे हैं तो हैदराबाद पुलिस के एक रिकार्ड में पीएफआई के उस प्लान का खुलासा हो रहा है जहां साजिश है और नाम बदलकर आतंकी की पाठशाला जमाने का खुलासा भी. बिहार तक से पीएफआई की जड़ें गहरा रही हैं. फुलवारी शरीफ में मॉड्यूल के खुलासे के बाद एनआईए ने दो केस दर्ज करके तह तक जाने की योजना शुरू कर दी है. देखें ये रिपोर्ट.

PFI is not allowed to hold a meeting in Delhi. then from Karnataka to Hyderabad and from Kerala to Patna, the investigation of this organization is going on. Hyderabad Police record is revealing the plan of PFI.

Advertisement
Advertisement