अब तक फोन फटने की खबर आती थी लेकिन, अब ताजा मामला TV के Blast होने का आया है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में TV फटने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. इसको लेकर बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय किशोर कमरे में टीवी देख रहा था. तभी वो ब्लास्ट हो गया. इससे कमरे में मौजूद दूसरे लोग भी घायल हो गए.