अश्लील फिल्म कांड की जांच की आंच अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी तक पहुंच गई. मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से 6 घंटे पूछताछ की. राज कुंद्रा के सामने बिठा कर सवाल दागे गए. शिल्पा ने मुंबई पुलिस को दिए बयान में ना सिर्फ पति राज कुंद्रा का बचाव किया. बल्कि ये बताया कि पोर्न रैकेट से उसका कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो राज कुंद्रा की अदालत में पेशी के दौरान मुंबई पुलिस ने हिरासत की मांग की. बताया कि उसे राज कुंद्रा के व्हाट्सऐप चैट से पता चला है कि वो न सिर्फ 119 से ज्यादा पोर्न वीडियो बना चुके हैं बल्कि उसे 9 करोड़ रुपए में बेचने वाले हैं. ये एक इंटरनेशनल लेवल की डील थी ये दलील सुनने के बाद अदालत ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. देखें वीडियो.
Mumbai Crime Branch interrogated Shilpa for 6 hours regarding the pornography case. Shilpa told that she and her husband has nothing to do with the porn racket. Apart from that Mumbai Police seeks custody during Raj Kundra's court appearance by saying that Raj Kundra was planning to finalize the deal of 9 crores in the international market. After hearing the argument, the court sent Raj Kundra to police custody till July 27. Watch video.