scorecardresearch
 
Advertisement

रामनवमी विवाद के बाद JNU कैंपस में लगाए गए पोस्टर, लिखा - भगवा जेएनयू

रामनवमी विवाद के बाद JNU कैंपस में लगाए गए पोस्टर, लिखा - भगवा जेएनयू

दिल्ली में स्थित जवाहलाल यूनिवर्सिटी लगातार अपने विवादों की वजह से चर्चा का विषय बना ही रहता है. जेएनयू में नॉनवेज और रामनवमी पर झड़प के बाद फिर एक नया विवाद शुरू हो गया है. कैंपस में हिंदू सेना के पोस्टर टंगे हैं, जिसपर लिखा है - भगवा जेएनयू. ये पोस्टर हिंदू सेना ने लगाए हैं. कैंपस में भगवा झंडे भी लगाए गए हैं. कैंपस के आस पास भी भगवा झंडे और पोस्टर लगाए गए हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले रामनवमी पर जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में नॉनवेज खाने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों गुटों की आपस में झड़प हुई थी जिसमें कई छात्र घायल भी हुए थे. देखें ये पूरी खबर.

After the clash over non-veg and Ram Navami in JNU, a new controversy started again. Hindu Sena's posters are hanging on the campus, which reads - Saffron JNU. Saffron flags have also been put up on the campus and around the campus. Watch this full news.

Advertisement
Advertisement