अफगानिस्तान में तालिबान फिर आ गया है. तालिबान राज के लौटने ने वहां के हालात को बद से बदतर बना दिया है. आज काबुल एयरपोर्ट पर जो देखने को मिला है, उसने तालिबान राज के खौफ को दिखा दिया है. आने वाले दिनों में अफगानिस्तान में जो होने वाला है, उसका ट्रेलर ही परेशान करने वाला है. अफगानिस्तान में तो सत्ता परिवर्तन हो गया लेकिन इसका असर भारत पर कैसे पड़ेगा और इससे भारत की मुश्किलें कितनी बढ़ेंगी, एक्सपर्ट्स से जानें.