scorecardresearch
 
Advertisement

Coal stock power crisis: देश के 135 में से 110 प्लांट्स में कोयले का संकट, देखें स्थिति क‍ितनी गंभीर

Coal stock power crisis: देश के 135 में से 110 प्लांट्स में कोयले का संकट, देखें स्थिति क‍ितनी गंभीर

बिजली संकट का खतरा सिर्फ भारत में ही नहीं मंडरा रहा है बल्कि चीन, यूरोप और अमेरिका में भी बिजली संकट बना हुआ है. ऊपर से हर साल अक्टूबर के बाद से बिजली की मांग बढ़ने ही लगती है. दिल्ली, पंजाब, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक की सरकारों ने केंद्र को बिगड़ते हालात पर चेतावनी दे दी है. यही नहीं केरल, महाराष्ट्र ने तो नागरिकों से अपील की है कि वो बिजली की सावधानी से खपत करें. तो क्या भारत बिजली संकट की तरफ बढ़ रहा है? श के 80% पावर प्लांट क्रिटिकल स्थिति में पहुंच चुके हैं. 16 पावर प्लांट में एक दिन से भी कम कोयले का स्टॉक बचा है. 135 प्लांट्स में 110 प्लाटंस ऐसे हैं जो कोयले की भयंकर कमी से जूझ रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Coal shortage crisis at thermal power projects does not seem to abate very soon as 110 power plants, out of 135, are in super critical situation. In this video, know more about the power crisis in the country.

Advertisement
Advertisement