scorecardresearch
 
Advertisement

Rajnath Singh ने Yogi को बताया 'A1' Chief Minister, कहा- मुझसे भी बेहतर

Rajnath Singh ने Yogi को बताया 'A1' Chief Minister, कहा- मुझसे भी बेहतर

कोरोना संकट के दौर से इतर देश में राजनीतिक मुद्दों पर बहस लगातार जारी है. इस नए साल में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना है, ऐसे में हर राजनीतिक हलचल के बीच आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. इसबार कार्यक्रम का आगाज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई विषयों पर चर्चा के साथ हो रहा है. योगी आदित्यनाथ के परफॉर्मेंस पर सवाल हुआ तो उन्होंने इतना ही कहा कि योगी ने A-वन काम किया है. देखें वीडियो.

Senior journalist Prabhu Chawla will be back as the host of popular show Seedhi Baat. The first guest of Seedhi Baat will be Defence Minister Rajnath Singh. On this platform Rajnath Singh shared his views about various topics. He also talked about CM Yogi's performance. He said Yogi has done A-one work. Watch the video.

Advertisement
Advertisement