scorecardresearch
 
Advertisement

Pradhan Mantri Sangrahalaya: नेहरू से लेकर मोदी तक की यादों का संग्रह, देखें कैसा है प्रधानमंत्री संग्रालय

Pradhan Mantri Sangrahalaya: नेहरू से लेकर मोदी तक की यादों का संग्रह, देखें कैसा है प्रधानमंत्री संग्रालय

पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन के लिए पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री संग्रहालय का पहला टिकट पीएम मोदी ने ही खरीदा है. प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में बनकर तैयार हुआ है. पीएमओ ने कहा कि यह संग्रहालय आजादी के बाद देश के प्रत्येक प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि है, चाहे उनका कार्यकाल जो भी रहा हो और चाहे उनकी जो भी विचारधारा रही हो. कहा गया है कि संग्रहालय का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नेतृत्व, दूरदृष्टि और देश के सभी प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों के बारे में संवेदनशील बनाना और प्रेरित करना है.

Prime Minister museum will have a technologically-advanced display of the life and contributions of the country's first prime minister, Jawaharlal Nehru, with a number of gifts received by him from all over the world put on display for the first time. The museum on 14 former prime ministers of India has been developed to create awareness about these leaders.

Advertisement
Advertisement