पीएम नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन किया. दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का पहला टिकट पीएम मोदी ने ही खरीदा है. आज अंबेडकर जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया. इस संग्रहालय में देश के प्रधानमंत्रियों के जीवन व योगदानों के जरिए आजादी के बाद के भारत की कहानी दर्ज की गई है. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित भी किया और कहा कि भावी पीढ़ी के लिए ये प्रेरणा को स्रोत बनेगा. उन्होनें कहा कि परिस्थिति के अनुसार सबने उन्नत काम किया है, देश के विकास में हर सरकार का योगदान है. देखें ये वीडियो.
PM Modi inaugurated the Prime Minister Museum (Pradhan Mantri Sangrahalaya) today. After the inauguration, PM Modi said that it will become a source of inspiration for future generations. He said that every government has a contribution to the development of the country. Watch this video.