scorecardresearch
 
Advertisement

Prashant Kishor Exclusive interview: कांग्रेस की तरफ हाथ बढ़ाया फ‍िर छोड़ क्यों द‍िया? प्रशांत क‍िशोर ने बताया

Prashant Kishor Exclusive interview: कांग्रेस की तरफ हाथ बढ़ाया फ‍िर छोड़ क्यों द‍िया? प्रशांत क‍िशोर ने बताया

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस में शाम‍िल होने की अटकलों पर मंगलवार को उस वक्त व‍िराम लग गया, जब कांग्रेस की ओर से खुद कहा गया है कि पीके ने पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है. आख‍िर ऐसा क्या हुआ क‍ि कांग्रेस में जाने की खबरों के बीच प्रशांत क‍िशोर ने इनकार कर द‍िया. लेक‍िन असल में पूरा मामला क्या है? क्यों प्रशांत क‍िशोर ने कांग्रेस का दामन नहीं थामा? आजतक को द‍िए एक्सक्लूस‍िव इंटरव्यू में खुद प्रशांत क‍िशोर ने इन सभी सवालों के जवाब द‍ेते हुए कहा क‍ि कांग्रेस को क‍िसी पीके की जरूरत नहीं. देख‍िए ये एक्सक्लूस‍िव इंटरव्यू.

Advertisement
Advertisement