scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab में ताजपोशी की तैयारी, योगी के शपथ ग्रहण का इंतजार, उत्तराखंड-गोवा में कौन बनेगा CM?

Punjab में ताजपोशी की तैयारी, योगी के शपथ ग्रहण का इंतजार, उत्तराखंड-गोवा में कौन बनेगा CM?

पंजाब में 92 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने बड़ी बाजी मारी है. अब तैयारी है दिल्ली के बाद एक और राज्य में ताजपोशी की और इस ताजपोशी के जरिए आम आदमी पार्टी ऐसी मिसाल पेश करना चाहती है, जिसका संदेश पूरे देश में पहुंचे. पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत को अरविंद केजरीवाल ने इंकलाब बताया और अब उसी अंदाज में AAP पंजाब सरकार को चलाने की तैयारी कर रही है. उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत बीजेपी के लिए 2024 की ओर सबसे मजबूत कदम है. यही वजह है बीजेपी की ऐताहिसिक जीत के जश्न के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव का जिक्र छेड़ा. योगी आदित्यनाथ ने भी अपने विजयी भाषण के बीच इसी एजेंडे को आगे बढ़ाया. देखें ये वीडियो.

In Punjab, the Aam Aadmi Party has won 92 seats. Now preparations are on for the coronation of Bhagwant Mann. The victory of the BJP in Uttar Pradesh is a strong step towards 2024. That is why after the historic victory of the BJP, PM Modi mentioned the Lok Sabha elections. Watch this video.

Advertisement
Advertisement