भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय स्थिति और आर्थिक विकास पर विशेष रिपोर्ट. संविधान की रूपरेखा के अनुरूप किए गए सुधारों से युवाओं को रोजगार, किसानों और मजदूरों को आर्थिक लाभ मिला है. प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं जैसे जनधन, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया और अटल पेंशन से वित्तीय समावेशन बढ़ा है. अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए विशेष कार्यक्रमों की जानकारी. भारत के समावेशी विकास मॉडल की सफलता की कहानी.