scorecardresearch
 
Advertisement

President Election: द्रोपदी मुर्मू NDA की तरफ से राष्ट्रपत‍ि उम्मीदवार, देखें जेपी नड्डा का ऐलान

President Election: द्रोपदी मुर्मू NDA की तरफ से राष्ट्रपत‍ि उम्मीदवार, देखें जेपी नड्डा का ऐलान

काफी दिनों की माथापच्ची के बाद आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके जेपी नड्डा ने द्रौपदी मुर्मू को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. नड्डा ने द्रौपदी मुर्मू के नाम का ऐलान करते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि इस बार एक महिला राष्ट्रपति को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश को पहली बार आदिवासी समुदाय से एक राष्ट्रपति देने की तैयारी है. द्रौपदी मुर्मू 2015 से 2021 तक झारखंड की राज्यपाल रही थीं, तब वो देश की पहली आदिवासी राज्यपाल थीं. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होगा.

NDA has finally announced the name of its candidate for the Presidential election today. JP Nadda has declared Draupadi Murmu as his candidate and said that for the first time the country is preparing to give a President from the tribal community. Watch this video.

Advertisement
Advertisement