राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज देहरादून में आईएमए पास आउट परेड की सलामी ली. आज भारतीय सैन्य अकादमी में अंतिम पग भरते ही 319 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए. इसके साथ ही 68 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए. सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर परेड का आगाज हुआ. कैडेट्स के शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठा हर एक शख्स मंत्रमुग्ध हो गया. देखें
President Ram Nath Kovind on Saturday reviewed the Indian Military Academy (IMA) passing out parade at Chetwode Building Drill Square in Uttarakhand's Dehradun. Watch video to know more.