पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और उन्हें नवंबर में स्टेट बिजनेस समिट के लिए आमंत्रित भी किया. इस दौरान जब श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ममता से पूछा, 'क्या आप INDIA गठबंधन का नेतृत्व करेंगी.'
Sri Lanka President Ranil Wickremesinghe on Wednesday asked West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee if she was going to lead the Opposition alliance, INDIA.