मणिपुर में राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री एन बीरेंद्र सिंह ने हाल ही में पद से इस्तीफे दिया था. राज्यपाल अजय भल्ला की रिपोर्ट पर राष्ट्रपति ने अनुच्छेद 356 के तहत यह निर्णय लिया. लेकिन सवाल ये कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागाने की नौबत क्यों आई? बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने यहां कोई नया नेता क्यों नहीं चुना? जानें इनसाइड स्टोरी.