scorecardresearch
 
Advertisement

टोकरी लेकर बागान में चाय की पत्तियां तोड़ती नजर आईं Priyanka Gandhi, देखें Video

टोकरी लेकर बागान में चाय की पत्तियां तोड़ती नजर आईं Priyanka Gandhi, देखें Video

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के असम दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रियंका गांधी यहां चुनावी प्रचार करने में जुटी हैं, साथ ही वह लोगों से मुलाकात भी कर रही हैं. मंगलवार को असम के तेजपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा की बड़ी जनसभा होनी है. जनसभा से पहले प्रियंका गांधी ने मंगलवार को महिला चाय बागान मजदूरों से मुलाकात की. यहां भी प्रियंका गांधी का अलग अंदाज दिखा, वो यहां पर टोकरी लेकर मजदूरों की तरह चाय की पत्तियां तोड़ती हुईं नज़र आईं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra is in poll-bound Assam to campaign for her party. On the second day of the visit, Priyanka Gandhi met tea workers and plucked tea leaves with them. Watch the video.

Advertisement
Advertisement