दवाओं ने भी महंगाई के आगे हार मान ली है. देश में दो दिन के बाद से उन बीमारियों की दवाएं भी महंगी हो जाएंगी जो हर घर में पाई जाती हैं. यानी अब दवाएं खाना-खऱीदना भी जिंदगी में महंगाई के मोर्चे पर एक जंग होगा. ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जैसी बीमारियों के मरीज जिन्हें लगातार लंबे वक्त तक दवाएं खानी होती हैं. उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा असर अप्रैल से पड़ेगा. जब 800 इंसेशियल ड्रग्स की कीमत में 10.7 प्रतिशत का इजाफा होने जा रहा है. इस बीच दाम बढाने के फैसले का विरोध कई राज्य करने लगे हैं.