देश के कई हिस्सों में कोरोना के कारण लॉकडाउन चल रहा है. सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बंद है. इसी बीच डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है. सार्वजनिक परिवहन बंद होने से लोगों को निजी साधनों का उपयोग ज्यादा करना पड़ रहा है जिसका असर उनकी जेब पर भी पड़ रहा है. पश्चिम बंगाल में आम लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से बेहद नाराज हैं. देखिए आजतक संवाददाता प्रेमा राजाराम की ये रिपोर्ट.