पीएम मोदी आसियान समिट की बैठक में हिस्सा लेने आज जकार्ता पहुंच चुके हैं. जकार्ता में एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. कलाकारों ने क्लासिकल नृत्य के साथ नमस्कार कर पीएम मोदी का अभिवादन किया, एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी को अंगवस्त्रम भी भेंट किया गया.
Prime Minister Narendra Modi arrived in Indonesia to attend the 18th East Asia Summit and 20th ASEAN-Indian Summit in the early hours of Thursday. The Prime Minister was accorded a ceremonial welcome at Jakarta International Airport.