प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा जारी है, जिसमें वे 'अडवांटेज असम' की शुरुआत के लिए गुवाहाटी पहुंचे हैं. उन्होंने विभिन्न राज्यों के कार्यक्रमों में भाग लिया और गुवाहाटी में 9000 कलाकारों के जुमोइन बिंदनी नृत्य का प्रदर्शन देखा. उनके इस दौरे में असम के चाय बागानों की अनोखी संस्कृति से जुड़ाव को भी दर्शाया गया है.