प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए तैयार एक स्पेशल क्रैश कोर्स को लॉन्च किया. इसकी शुरुआत 26 राज्यों में फैले 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में की जाएगी. इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वारियर्स से मुखातिब हुए और कोरोना से जंग में जीत का मंत्र भी दिए. पीएम मोदी ने कहा कि हर सावधानी के साथ, आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को और बढ़ाना होगा, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में करीब 1 लाख फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स तैयार करने का महाअभियान शुरू हो रहा है. देखें क्या बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi on Friday launched six customised crash course programme for Covid-19 frontline workers under Skill India Mission. During this, PM Modi says, 'we are working towards preparing 1 lakh frontline workers in the country.' Watch video to know more.