पीएम मोदी ने आज यानी गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. पीएम ने कहा कि भारत की कोरोना वैक्सीन से दुनिया के लोग अचंभित हुए. पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों ने भारतीय वैक्सीन की आलोचना की थी. यह विज्ञान और तकनीक के विरोधी लोग हैं. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi during Motion of Thanks to the President’s Address in the Rajya Sabha on Thursday takes a dig at Opposition. PM blamed the Opposition for working against science and technology, and India’s progress in the sector.