प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र के नाम संदेश देने जा रहे हैं. मंगलवार की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री देशवासियों से सीधे बात करेंगे. दोपहर को करीब एक बजे पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी अबतक देशवासियों से कई बार ऐसे रूबरू हो चुके हैं, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं. ऐसे में अब जब देश अनलॉक की ओर बढ़ रहा है, तब पीएम का एक और संबोधन होने जा रहा है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday said he will be sharing a message with the nation at 6 pm on Tuesday. PM Modi made the announcement in a tweet. "Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 pm this evening," PM Modi wrote on Twitter. Watch the video for more details.