लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. लता मंगेशकर पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. एक लंबे संघर्ष के बाद लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. आज शाम लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को मुंबई जाएंगे. यहां शिवाजी पार्क में पीएम मोदी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया था. लता मंगेशकर और प्रधानमंत्री मोदी की कई मौकों पर मुलाकात भी हुई है. देखें वीडियो.