दिल्ली में जी-20 देशों के मेहमानों का आना शुरु हो गया. इसी कड़ी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी भारत पहुंच गए हैं. सुनक अपनी पत्नी अक्षिता के साथ भारत पहुंचे हैं. इससे पहले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडेस, इटली की प्रधानमंत्री, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी पहुंच चुकी हैंं.
United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak arrives in Delhi for the G 20 Summit. He was received by MoS for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, and Ministry of Environment, Forest and Climate Change Ashwini Kumar Choubey.