scorecardresearch
 
Advertisement

'सिंगापुर स्ट्रेन' पर जमकर सियासत, 7 मिनट में देखें पूरा प्राइम टाइम

'सिंगापुर स्ट्रेन' पर जमकर सियासत, 7 मिनट में देखें पूरा प्राइम टाइम

कोरोना की राजनीति थमती ही नहीं, अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर मचे कूटनीतिक हंगामे के बाद देश की राजनीति में आर-पार की लड़ाई छिड़ी है. दरअसल सिंगापुर में कोरोना के मामलों को लेकर केजरीवाल ने अलर्ट किया था और कहा था कि वहां से फ्लाइट रोकें. जिसे लेकर सिंगापुर ने ये कह कर एतराज जताया कि ये सिंगापुर स्ट्रेन नहीं है. इस के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये कह कर हंगामा बढ़ा दिया है कि केजरीवाल का बयान भारत का बयान नहीं है. बीजेपी जहां केजरीवाल पर कूटनीतिक रिश्तों को खराब करने का आरोप लगा रही है, तो वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी को सिंगापुर के इमेज की चिंता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल को बच्चों की चिंता है. 7 मिनट में देखें पूरा प्राइम टाइम.

A political row has erupted over Delhi CM's comments on the Singapore covid strain, with the AAP govt in Delhi now hitting back at the cente and accusing it of being "image conscious". Watch Prime Time in 7 minutes.

Advertisement
Advertisement