कोरोना की दूसरी लहर जब कहर बन के टूट रही है, जब वैक्सीन पर हंगामा बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राज्यों को वैक्सीन की किल्लत का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने तमाम मांगों के साथ विदेशों में वैक्सीन सप्लाई रोकने की मांग की है. वहीं पश्चिम बंगाल की सियासत में एक तस्वीर अब नया हथियार बन गई है. पीएम मोदी के साथ जुल्फिकार की फोटो पर औवैसी ने सियासी तड़का लगा दिया है. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.