देश की जेलों में कोरोना को लेकर ज़बरदस्त ख़ौफ फैला हुआ है. होना भी चाहिए क्योंकि कोरोना का इस वायरस का इलाज या उससे बचने के उपाय नहीं किए गए तो ये जेलों में आपस में सटकर रहने वाले क़ैदियों की लाशों का अंबार लगा सकता है. हमारे देश के इस मौजूदा हालात में जहां अस्पतालों में मरीज़ों का तांता है. ऑक्सीज़न की कमी से लोग सड़कों पर मर रहे हैं. कोरोना का टेस्ट कराने वालों की लाइनें लगी हैं. आधे से ज़्यादा देश घरों में क़ैद है. वहां जेलों में बंद कैदियों की सुध लेने वाला कौन है. दो गज़ की दूरी मास्क है ज़रूरी यहां कैसे मुमकिन है. देखें ये रिपोर्ट.
Social distancing to minimize transmission of coronavirus disease is virtually impossible in jail, prisoners share toilets and showers, and typically sit shoulder-to-shoulder. Watch this report on challenge of preventing COVID-19 spread in jail.