scorecardresearch
 
Advertisement

Priyanka Gandhi का Assam दौरा रद्द, Video जारी कर बताई वजह

Priyanka Gandhi का Assam दौरा रद्द, Video जारी कर बताई वजह

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस वजह से प्रियंका ने अपनी असम यात्रा को रद्द कर दिया है. इस बाबत एक वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने कहा, 'हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है, मेरी कल की रिपोर्ट निगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी.' ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra said on Friday she has been exposed to the coronavirus and will self-isolate herself after doctors' advice. Gandhi said that as a consequence, her election programs scheduled this week for Assam have to be cancelled.

Advertisement
Advertisement