प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर उपचुनाव की तैयारी की है. प्रियंका ने महिलाओं और आदिवासी समुदायों की समस्याओं को प्राथमिकता देने की बात कही है. इस क्षेत्र में अपनी पार्टी की पकड़ मजबूत बनाए रखने का यह कदम कांग्रेस के लिए अहम है.