नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को उनके सलाहकार गलत सलाह दे रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों को पता है कि जांच एजेंसियां राजनीतिक कारणों से गलत इस्तेमाल हो रही हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय से 'बुलावे' का इंतजार कर रही हैं.