कृषि कानून पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन नेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे हैं. कांग्रेस के मार्च को निकालने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. देखें
Delhi Police has taken Congress leaders Priyanka Gandhi and others into custody as the Rahul Gandhi-led Congress delegation was marching to the Rashtrapati Bhawan on Thursday morning to submit a memorandum of 2 crore signatures against the Centre’s farm reform laws.