scorecardresearch
 
Advertisement

Priyanka Gandhi का दूसरे दिन का रायबरेली दौरा रद्द, आज लौट जाएंगी Delhi - सूत्र

Priyanka Gandhi का दूसरे दिन का रायबरेली दौरा रद्द, आज लौट जाएंगी Delhi - सूत्र

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली दौरे थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी ने आज अपने दौरे के दूसरे दिन का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. कल शाम को ही वो रायबरेली से लखनऊ रवाना हो गईं. अब आज लखनऊ से सुबह 9 बजे दिल्ली लौट जाएंगी. कार्यक्रम रद्द करने के पीछे की वजह अभी पता नहीं चली है. कल प्रियंका ने रायबरेली में हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया था और उसके बाद अपने कार्यकर्ताओं ने मिली थीं. प्रियंका आगामी यूपी चुनाव के लिए पार्टी में जान फूंकने के लिए रण में उतरी थीं.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi was on the Raebareli tour. According to sources, Priyanka Gandhi has canceled the program on the second day of her tour. She left for Lucknow from Raebareli last evening. Today she will return to Delhi. The reason behind the cancellation of the program is not yet known. Yesterday, Priyanka visited the Hanuman temple in Raebareli and after that met her party workers.

Advertisement
Advertisement