असम में कांग्रेस के प्रचार अभियान को बड़ा धक्का लगा है. प्रियंका गांधी ने असम का दौरा रद्द कर दिया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से वो खुद को आइसोलेट कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह से मैं आईसोलेशन में जा रही हूं. देखें वीडियो.
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra has gone into self-isolation after she came in a contact of corona positive person. Priyanka Gandhi has also cancelled her upcoming tour to poll-bound assam. Taking to Twitter, Priyanka Gandhi said on Friday that she tested negative for coronavirus, but was advised by doctors to self-isolate after exposure to the virus. Watch Video.