पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में की गई है. रथिन के कोलकाता आवास समेत 13 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं.
The Enforcement Directorate is conducting searches at 13 locations in Kolkata connected to Food and Supplies Minister Rathin Ghosh and his associates as part of an investigation into an alleged recruitment scam in the Madhyamgram Municipality.