अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम को लेकर देशभर में उग्र विरोध बीते हफ्ते सुर्खियों में रहा. बिहार के कई शहरों में युवाओं ने ट्रेनों को फूंक दिया. यूपी में भी ट्रेन जला दी गई. फिलहाल इस लेकर हालात काबू में हैं, लेकिन इसे लेकर विरोध की आग जल्द शांत होती नजर नहीं आ रही है. इस बीच सरकार ने विरोध की आग पर पानी डालने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. लेकिन सवाल ये है कि अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम के विरोध से सेना, सरकार या युवाओं में से किसका नुकसान हो रहा है. देखिए आजतक के इस खास कार्यक्रम में इन सवालों के जवाब की तलाश.