बिहार से उठी ये प्रदर्शन की आग यूपी भी पहुंची है. यूपी के कई शहर प्रदर्शन के बाद उपद्रव में तब्दील हो गए हैं. अब पत्थरबाजी हुई और हाईवे को भी निशाना बनाया गया है. बस और ट्रेन में आग लगाई गई है. ग्रेटर नोएडा में अग्निपथ का गुस्सा बस पर निकला. देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों ने बस को आग के हवाले कर दिया. बिगड़ते हालातों को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी कौ भी निशाना बनाया. जेवर के टप्पल थाना क्षेत्र की जट्टारी चौकी में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. देखें वीडियो.
Railway stations and highways turned into battlegrounds as youth fury over the Agnipath recruitment scheme continued to blaze across several states. Watch this video to know more about Uttar Pradesh.