फ्रांस में कार्टून विवाद को लेकर पिछले कई दिनों से दुनिया के कई देशों में बवाल मचा हुआ है. इन देशों में भारत भी शामिल है, जहां कई शहरों से करीब एक सप्ताह से मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आज कोलकाता में भी मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता पुलिस की ओर से इसकी इजाजत नहीं दी गई है लेकिन कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के सामने प्रदर्शन जारी रहा. मुस्लिम संगठन ऑल बंगाल माइनॉरिटी यूथ फेडरेशन प्रदर्शन में शामिल है. मांग है कि पीएम मोदी दिल्ली में फ्रेंच राजदूत को समन करें और फ्रांस के खिलाफ कठोर प्रतिक्रिया दें. कोलकाता में फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन में मुस्लिम समुदाय के करीब 300 लोग शामिल हैं जो टीपू सुल्तान मस्जिद के सामने विरोध कर रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.