scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी सरकार की शर्तें मानने के लिए तैयार नहीं किसान! देखें क्या कहा

मोदी सरकार की शर्तें मानने के लिए तैयार नहीं किसान! देखें क्या कहा

किसानों ने मोदी सरकार की शर्तें मानने से इनकार कर दिया. सरकार ने कहा था कि वह किसानों से बात करने को तैयार हैं, बशर्ते किसान सड़कों से हट जाएं और तयशुदा जगह पर जाकर प्रदर्शन करें. किसानों ने सरकार की इस बात को मानने से इंकार कर दिया है. किसान अभी भी दिल्ली के विभिन्न बार्डर पर जमे हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार बिना शर्तों के उनसे बात नहीं करेगी तब तक वह सरकार का कोई भी प्रस्ताव नहीं मानेंगे. देखें पूरी रिपोर्ट.

Farmers refused to accept the terms of Modi government for talks. Farmers are still on the borders of Delhi. They said that they will not accept any proposal of the government until the government readies to talk without any condition. Watch report.

Advertisement
Advertisement