scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: आंदोलनरत किसान आज नहीं खाएंगे खाना, पीएम मोदी को खून से चिट्ठी

Farmers' Protest: आंदोलनरत किसान आज नहीं खाएंगे खाना, पीएम मोदी को खून से चिट्ठी

आज चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस है. इस मौके पर किसान अपने आंदोलन को आज और धार देने वाले हैं. आज किसान दोपहर का खाना नहीं खाएंगे. साथ ही देशभर से भी किसानों का जत्था आज दिल्ली बॉर्डर आ सकता है. सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों का जमावड़ा 28वें दिन भी मौजूद है. किसानों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए पीएम को खून से चिट्ठी भेजी है तो किसानों को मनाने के लिए कृषि मंत्री कल यूपी और दिल्ली के आसपास के किसान संगठनों के नुमाइंदों से मिले. देखें किसान आंदोलन पर ये खास रिपोर्ट.

Farmers at Singhu border have written letters to Prime Minister Narendra Modi using their blood and demanded that the central government should repeal the three farm laws.The letters were written by a group of farmers who donated blood at a camp set up at Singhu border. They said they have written the letter to the PM to lodge their protest against the farm laws. Watch the video.

Advertisement
Advertisement