3 महीनों में तीसरी बार चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर भारत ने ये संकेत दे दिया है कि एलएसी पर अशांति चीन के लिए फायदे का सौदा नहीं. सबसे पहले जून में टिकटॉक और वी चैट समेत 59 चीनी एप्स बैन हुए. फिर जुलाई में बैन होने वाले 59 एप्स के क्लोन माने जाने वाले 47 एप्स पर भारत में ताला लगा तो अब पापुलर ऑनलाइन गेम पबजी समेत 118 एप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर बैन किया गया. भारत की एप्स बैन कूटनीति का चीन पर सीधा असर हुआ है. देखें वीडियो.