देश की राजनीति में इस वक्त सबसेे बड़ा मुकाबला नेशनल हेराल्ड केस को लेेकर हो रहा हैै, ईडी का एक्शन हैै तो राजनीतिक रिएक्शन है. राजनीति का एक और मोरचा तिरंगा यात्रा को लेकर भी खुल चुका हैै. देश में हो रही ED की रेड पर क्या सोचती है जनता? कांग्रेस के द्वारा उठाए जा रहे ED Raid के सवाल पर जानिए जनता की राय. क्या ED Raid सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर हो रही. इस पर जनता ने आजतक को बताई अपनी राय. देखिए संजय की नजर से.