पूजा खेडकर ने UPSC की आंखों में धूल झोंककर IAS पद तो हासिल कर लिया लेकिन इस अहम कुर्सी पर बैठने से पहले ही उनका झूठ सबके सामने आ गया है. अब वह कभी IAS नहीं बन पाएंगी. यूपीएससी के इतिहास में यह महा धोखाधड़ी का पहला ऐसा केस है जिसने पूरे सिस्टम को जगाकर रख दिया है.