scorecardresearch
 
Advertisement

पुणे: एनडीए की पासिंग आउट सेरेमनी, सीडीएस अनिल चौहान ने ली परेड की सलामी

पुणे: एनडीए की पासिंग आउट सेरेमनी, सीडीएस अनिल चौहान ने ली परेड की सलामी

पुुणे में आज एनडीए का पासिंग आउट सेरेमनी हुई. सीडीएस अनिल चौहान परेड की सलामी ली. अपने संबोधन में सीडीए ने चीन और पाकिस्तान को सख्त पैगाम भी दिया. सीडीएस ने कहा कि एलएसी पर हमारी नजर है. वहां हो रही तैनाती पर हमारी नजर है. एलओसी पर भी हम सतर्क हैं. उनका इशारा पाकिस्तान की तरफ था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The passing out ceremony of NDA took place in Pune today. CDS Anil Chauhan took the salute of the parade. In his address, the CDA also gave a strong message to China and Pakistan.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement