scorecardresearch
 
Advertisement

Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी...सिख संगठनों का पंजाब बंद

Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी...सिख संगठनों का पंजाब बंद

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर पंजाब में सुरक्षा के सख्त इतंजाम किये गये हैं. अमृतसर में करीब छह हजार जवान तैनात हैं. कई सिख संगठनो ने आज पंजाब बंद और प्रदर्शन का एलान किया है जिसके बाद सुरक्षा सख्त कर दी गई है. स्वर्ण मंदिर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिसबल तैनात हैं. हालांकि सुबह से ही लोगों की भीड़ गोल्डन टेम्पल पहुंच रही है. इस बीच हंगामे की भी खबर है. कुछ लोगों ने खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की है. ऐसे बयान भी दिए जा रहे हैं जिसमें सिखों को लेकर भडकाऊ आवाजे हैं. सिखों की आजादी के नारे हैं.

The operation was undertaken to flush out Jarnail Singh Bhindranwale and other armed militants who had been hiding inside the Golden temple premises. Today is the anniversary of operation blue star and Sikh organizations called Punjab Bandh. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement