चंडीगढ़ से दिल्ली की दौड़ के बाद आखिरकार मंत्रिमंडल विस्तार का मुहुर्त कांग्रेस ने पक्का कर लिया है. कल शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. कांग्रेस ने आज ही लिस्ट पर मुहर लगा दी है और राज्यापाल से सीएम ने मुलाकात की. हालांकि कांग्रेस कैप्टन के बाद उनके समर्थकों के पर कतरने की भी कोशिश में है. कैप्टन कैबिनट में रहे कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय है तो कुछ नए चेहरे चन्नी कैबिनेट में जिम्मेदारी निभाएंगे. देखें.
Following a meeting with Congress leader Rahul Gandhi on Friday night, Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi’s new cabinet has been finalised. The swearing-in ceremony will take place at 4.30 pm on Sunday in Chandigarh. Watch video to know more.