scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress में अभी भी नहीं थमा बवाल! Sonia Gandhi से मिलने CM Amarinder Singh 10 जनपथ पहुंचे

Punjab Congress में अभी भी नहीं थमा बवाल! Sonia Gandhi से मिलने CM Amarinder Singh 10 जनपथ पहुंचे

इधर मोदी कैबिनेट में चर्चा जोरों पर हैं, लेकिन लगता है पंजाब कांग्रेस में बवाल अभी भी थमा नहीं हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अमरिंदर सिंह की सोनिया गांधी से इस मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस में मचा हुआ बवाल थम जाएगा. आपको बता दें पिछले कई महीने से पंजाब में अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसको लेकर दोनों नेताओं समेत कई विधायकों की कांग्रेस आलाकमान के सामने कई बार पेशी भी हो चुकी है. देखें वीडियो.

Ruckus in the Punjab Congress is still not over. Between all this Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has reached 10 Janpath to meet Sonia Gandhi. Let us tell you that for the last several months, everything is not going well between Amarinder Singh and Navjot Singh Sidhu in Punjab. Due to which many MLAs including both the leaders have been presented before the Congress high command several times. Watch video.

Advertisement
Advertisement