पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में स्वास्थ मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया. इसके बाद एंटी करप्शन ब्रांच सिंगला को गिरफ्तार कर लिया. आरोप था कि स्वास्थ मंत्री विजय सिंगला अधिकारियों से हर ठेके पर एक पर्सेंट कमीशन मांग रहे थे. भगवंत मान को मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने के पुख्ता सबूत मिले थे. ऐसे में भगवंत मान ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए ये कदम उठाया. देखें
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann on Tuesday said he removed Health Minister Vijay Singla from the state cabinet on charges of corruption. Soon after his removal, Singla was arrested by the Anti-Corruption Bureau. Watch this bulletin.