scorecardresearch
 
Advertisement

Sonia Gandhi-Navjot Singh Sidhu की मुलाकात: देखें, Punjab Congress में चल रहे कंफ्यूजन पर आज क्या हुआ

Sonia Gandhi-Navjot Singh Sidhu की मुलाकात: देखें, Punjab Congress में चल रहे कंफ्यूजन पर आज क्या हुआ

पंजाब कांग्रेस में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच वर्चस्व का संघर्ष आज पार्टी आलाकमान तक पहुंचा लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका. आलाकमान के बुलावे पर सिद्धू आज दिल्ली पहुंचे. 10 जनपथ में सोनिया गांधी से मुलाकात की लेकिन मुलाकात में क्या हुआ, इसे लेकर ना तो सिद्धू ने मुंह खोला ना ही मीडिया के बीच आए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने. 10, जनपथ में सोनिया गांधी और सिद्धू की मुलाकात में पंजाब प्रभारी हरीश रावत मौजूद रहे. मीटिंग खत्म होने के बाद रावत ने कहा कि आलाकमान से फैसले की जानकारी मिलने के बाद ही वो कुछ बता पाएंगे. सिद्धू के बगावती अंदाज को देखते हुए कांग्रेस की तरफ से उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का संकेत दिया गया है लेकिन सिद्धू को खुश करने की इस कवायद से कैप्टन की नाराजगी बढ़ गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Congress leader Navjot Singh Sidhu on Friday met interim party president Sonia Gandhi at her 10 Janpath residence in New Delhi. Congress Punjab in-charge Harish Rawat too arrived at Sonia's residence for the meeting. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement